टाटीझरिया में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

गुलाबजामुन होटल समेत छह घरों में े कनटनेंच जोन जोन का चिपकाया नोटिस दैनिक व साप्ताहिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:46 PM (IST)
टाटीझरिया में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
टाटीझरिया में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

गुलाबजामुन होटल समेत छह घरों में े कनटनेंच जोन जोन का चिपकाया नोटिस

दैनिक व साप्ताहिक बाजार में नहीं हो रहा गाइडलाइंस का पालन, बिना मास्क घूम रहे लोग

संवाद सूत्र टाटीझरिया(हजारीबाग) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर क्षेत्र में तेजी से पांव पसारने लगी है। टाटीझरिया में कुल 22 लोगों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। इनमें से कुछ संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो कुछ होम क्वारंटाइन पर हैं। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य उपकेंद्र टाटीझरिया के डहरभंगा में प्रतिदिन जांच की जा रही है। कुल 22 में से 20 संक्रमित मरीज टाटीझरिया चौक के ईर्द-गिर्द के हैं और एक अमनारी व एक मंडपा गांव का निवासी है। एक ही घर से कई सदस्य हुए संक्रमित टाटीझरिया में एक ही घर के कई सदस्य संक्रमित मिले हैं। यहां से जब फिर जांच का सिलसिला हुआ तो पांच घरों के सदस्य संक्रमित पाए गए। अब लोगों से अपील की जा रही है कि जांच करा लें। जांच रिपोर्ट आने तक लोग घरों में रहे। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। लोग बेपरवाह घूम रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो कोरोना का चेन तोड़ना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन सकती है। यहां तक कि प्रखंड प्रशासन ने गुलाबजामुन होटल समेत छह संक्रमित परिवार के घरों में कंटेनमेंट जोन का नोटिस चिपका दिया है। बावजूद कोरोना के बढ़ते प्रसार से बेखबर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। टाटीझरिया में कोविड-19 का नहीं हो रहा पालन टाटीझरिया प्रखंड के दैनिक व साप्ताहिक मंगल बाजार, होलंग का शुक्रवार बाजार, बुधवार और शनिवार का झरपो बाजार में लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सभी के लिए जरूरी हो गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत जांच करवाएं। लेकिन लोगों की कोरोना नियमों को लेकर बेफिक्री कम नहीं हो रही है। लोग घर से निकलने पर मास्क लगाने का प्रचलन छोड़ चुके हैं। न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। बाजारों में उमड़ रही भीड़ आने वाले भयावह स्थिति से बेखबर दिखाई पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी