निगम क्षेत्र में बनाए गए छह माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कोरानो के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला जासं हजारीबाग छह अप्रैल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:11 PM (IST)
निगम क्षेत्र में  बनाए गए छह  माइक्रो कंटेनमेंट जोन
निगम क्षेत्र में बनाए गए छह माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कोरानो के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला जासं, हजारीबाग : छह अप्रैल को हुडहुरू मोहल्ला से दो, सात अप्रैल को एक एवं नौ अप्रैल को एक संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के बाद तीन इलाकों माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें उत्तर में विजन एनक्लेव अपार्टमेंट 2, दक्षिण में आम रास्ता, पूर्व में संत पॉल स्कूल पश्चिम में एनएच 33; उत्तर में संत किरण स्कूल, दक्षिण में पतरातू, पूरब में कोऑपरेटिव कॉलोनी, पश्चिम में आम रास्ता; उत्तर में बड़कागांव रोड, दक्षिण में अंकित कुमार का घर, पूरब में रांची पटना रोड, पश्चिम में जोड़ा तालाब का इलाका शामिल हैं। आठ अप्रैल को कृष्णापुरी के 02 अलग अलग इलाके में 05 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के बाद उत्तर का खाली प्लॉट क्षेत्र, दक्षिण में ओम गुप्ता का घर, पूरब में महतो जी का घर, पश्चिम में आम रास्ता का इलाका एवं उत्तर में मुन्ना का घर, दक्षिण में तालाब, पुरब में विवेक का घर, पश्चिम में खाली प्लॉट के इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। आठ अप्रैल को होलीक्रॉस इलाके में 12 संक्रमितों की पहचान के बाद उत्तर में पीडब्ल्यूडी क्वार्टर, दक्षिण पीटीसी ग्राउंड, पूर्व में बीटीआई, पश्चिम में संत रॉबर्ट बालिका स्कूल के इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उपायुक्त ने सदर अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले संबंधित संक्रमितों के आवासों में पोस्टर चिपका कर लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों को अनुपालन करावें व जागरूक करें। जबकि सिविल सर्जन को आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की बहाली हेतु चिकित्सक अथवा पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर आसपास के व्यक्तियों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिग करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही सभी संक्रमित व्यक्तियों के आवासों की चौहद्दी अर्थात माइक्रो कंटेनमेंट जोन में अगले 14 दिनों तक के लिए आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है। जबकि नगर निगम को इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करने व साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी