लापता युवक का कपड़ा मिला खदान के बाहर, हत्या की

लीड दो फोटो के साथ फोटो - 13 14 15 गोताखोर के नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:59 PM (IST)
लापता युवक का कपड़ा मिला खदान के बाहर, हत्या की
लापता युवक का कपड़ा मिला खदान के बाहर, हत्या की

लीड दो फोटो के साथ

फोटो - 13, 14, 15

गोताखोर के नहीं आने से

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, हलकान रही पुलिस

संस, दारू (हजारीबाग) : दारू थाना क्षेत्र के छोटका इरगा निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार उर्फ उमा रजक (पिता कन्हैया रजक) 11 अप्रैल से लापता था जिसकी गुमशुदगी का आवेदन दारू थाना में परिजनों ने सोमवार को दिया था। पुलिस ने आवेदन पर त्वरित करवाई हुए शक के आधार पर युवक के दोस्त दारू जबरा निवासी फेकू (पिता सलीम अंसारी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि तीन दोस्तो ने साथ शराब पिया था और रात को 8 बजे वो युवक को चिरवां बस्ती में छोड़कर घर चला गया। मंगलवार को परिजनों ने अपने स्तर से चिरवां में खोजबीन की तो उसका कपड़ा और चप्पल एक पत्थर खदान के बाहर मिला। लोगों को शक हुआ कि हो सकता है लापता युवक का शव खदान के गहरे पानी में हो। ग्रामीणों और परिजनों ने अपने स्तर से पानी के अंदर शव खोजने का प्रयास किया पर नाकाम रहे। परिजनों ने थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह व अंचलाधिकारी नीतू कुमारी से गोताखोर मंगवाने का आग्रह किया पर शाम तक गोताखोर नही आये जिससे नाराज ग्रामीणों ने शाम पांच बजे सड़क जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम नही खुल पाया था। ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली से भी काफी नाराज न•ार आये। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जबतक शव को खदान से नही निकाला जाएगा तबतक जाम नही खोला जाएगा। परिजनों को शक है कि किसी विवाद को लेकर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी है।

chat bot
आपका साथी