परीक्षा का सफल आयोजन होगा चुनौतीपूर्ण

संभावित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित आंकड़ों पर हुई चर्चा दिए गए कई निर्देश संयुक्त असैनिक से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:21 PM (IST)
परीक्षा का सफल आयोजन होगा चुनौतीपूर्ण
परीक्षा का सफल आयोजन होगा चुनौतीपूर्ण

संभावित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित आंकड़ों पर हुई चर्चा, दिए गए कई निर्देश

संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक

जासं, हजारीबाग : संयुक्त असैनिक सेवा प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 आयोजन से संबंधित केन्द्र निर्धारण को लेकर समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना भवन सभागार में हुई। बैठक में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों आदि में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों के संचालकों व प्राध्यापकों ने अपने अपने केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं सहित कोविड-19 गाइडलाईन के अनुरूप उपलब्ध स्थानों आदि से संबंधित आंकड़ों की सूची उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि इससे संबंधित पूर्व बैठक में परीक्षा आयोजन के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं संस्था परिसर में उपलब्ध परीक्षा योग्य कमरों, हॉल की संख्या, कमरों का औसत आकार तथा बुनियादी सुविधाओं सहित कोविड-19 गाईडलाईन के अनुसार अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने के निमित निर्देश दिये गये थे। मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि इस परीक्षा में हजारीबाग से लगभग 34 हजार छात्रों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने उपस्थित स्कूल प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों को आगाह करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा में शामिल होने से परीक्षा का सफल आयोजन काफी चुनौतीपूर्ण होगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी को क‌र्त्वयबोध एवं समन्वय के साथ ससमय कार्य करना होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, श्रीकृष्ण आरक्षी उच्च विद्यालय, फहीमा बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर बाबुगांव, जैक एण्ड जिल स्कूल सरदार चैक, गुलमोहर स्कूल बड़कागांव रोड, संत पॉल स्कूल हुड़हुड़ु, मध्य विद्यालय नूरा, एजिलाबेथ प्राथमिक विद्यालय निकट मिशन हॉस्पीटल्, मध्य विद्यालय नवाबगंज, मध्य विद्यालय कसियाडीह, खालसा नेशनल मध्य विद्यालय, केडीसीए एकेडमी मुनका बगीचा, पिछड़ी जाति आवासीय बालिका विद्यालय मटवारी, पटेल इंटर कॉलेज मासीपीढ़ी, एसबीएम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डेमोटांड, गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुन्दगंज, देव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, धर्मबन्धु शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुन्दगंज, संत अगस्टिन स्कूल छड़वा, केएन जमा दो उच्च विद्यालय ईचाक, जीएम इंटर महाविद्यालय ईचाक, आदर्श इंटर कॉलेज ईचाक, मध्य विद्यालय पेलावल हिन्दी, जमा दो उच्च विद्यालय बरही, आरएनवाई महाविद्यालय बरही, बरही इंटर कॉलेज बरही आदि के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी