तपिन में पुलिस की निगरानी में रोड सेल शुरू

बाटम भाजपा विधायक जेपी पटेल की चिट्ठी को किया गया नजर अंदाज संवाद सूत्र चरही( हजारीबाग)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:59 PM (IST)
तपिन में पुलिस की निगरानी में रोड सेल शुरू
तपिन में पुलिस की निगरानी में रोड सेल शुरू

बाटम

भाजपा विधायक जेपी पटेल की चिट्ठी को किया गया नजर अंदाज

संवाद सूत्र चरही( हजारीबाग):- सीसीएल के तापिन साउथ कोलियरी में सप्ताह भर पहले से बंद रोड सेल की शुरुआत पुलिस प्रशासन की मौजूदगी सोमवार को शुरू हो गई। किसी तरह के विवाद उत्पन्न नहीं हो इसके लिए प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त बल की मांग की गई थी। बीते 10 अप्रैल को त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन, प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से रैयत - विस्थापित मोर्चा के लोगों के बीच यह सहमति बन चुकी थी कि लोकल सेल सोमवार से शुरू किया जाएगा। ऐसे विधि व्यवस्था भंग होने की अंदेशा जाहिर करते हुए मांडू विधायक जेपी भाई पटेल ने आयुक्त हजारीबाग को पत्र लिखकर फिलहाल रोक लगाने की अनुसंशा की थी। इसकी प्रतिलिपि जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों को दी गई थी। विधायक ने पहले की कई घटनाओं का हवाला देकर चरही जीएम नीरज कुमार सिन्हा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इसके बावजूद जिला पुलिस बल की अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर शांति पूर्वक ट्रकों की बुकिग की गई। पुलिस द्वारा अनाधिकृत लोगों को सेल सेंटर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी आनंद आजाद, बीडीओ इंदर कुमार, एसआई निरंजन प्रकाश, रंजन कुमार सिंह समेत जिला पुलिस बल मौजूद थे। विभागीय कैमरे के द्वारा तस्वीर ली गई। तस्वीरों की खिचाई होते देख बेवजह घुसने वाले लोग रफूचक्कर हो गए। सिर्फ डीओ धारक, ट्रक मालिक ,चालक, लोडिग मुंशी के अलावा सीसीएल के संबंधित विभागीय लोग ही थे। सीसीएल प्रबंधन और कोयला व्यवसायियों को लगातार लोकल सेल में बंद करने और खोलने की राजनीति से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी