जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

लीड के साथ संत कोलंबा महाविद्यालय के एनएसए यूनिट प्रथम का सात दिवसीय शिविर का पांचवे दिन कइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:24 PM (IST)
जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

लीड के साथ

संत कोलंबा महाविद्यालय के एनएसए यूनिट प्रथम का सात दिवसीय शिविर का पांचवे दिन कई आयोजन

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : संत कोलंबा एनएसएस यूनिट प्रथम ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नल जल निकासी और पाने के पानी से लेकर वर्षा के जल को संरक्षित करने का उपाय बताए। सामुदायिक पंचायत भवन बहेरी में कार्यशाला के दौरान झामुमो के रुचि कुजूर, मुर्दा कल्याण समिति मोहम्मद खालिद और विभावि के पूर्व डीएसडब्ल्यू बी पी सिंह, एनएसएस समन्वयक डा.सरिता सिंह उपस्थित रहे। प्रारंभ स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। डॉ सरिता सिंह जल संरक्षण अभियान पर सभी स्वयंसेवकों अनुकरणीय कार्य बताए। प्रेरित करते हुए जल के एक-एक बूंद का सदुपयोग करने की बात कहीं। कहा कि बारिश का पानी का डोभा तालाब में संग्रहित कर भूमि के जल स्तर को उंचा किया जा सकता है। डा. बीपी सिंह ने मानवाधिकार था राजनीतिक शास्त्र के विषय पर अपने विचारों को प्रकट किए। लोगों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया।

झामुमो के रूचि कुजूर ने महिला सशक्तिकरण बल दिया। मुर्दा कल्याण के खालिद ने अपने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे वे अपने संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर यहां वहां लावारिस पड़े लाशों को एकत्रित कर उनका अंतिम संस्कार उनके धर्मों के रीति रिवाजों के अनुसार करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पायल कुमारी, अंबिका, निशा,सिकी ,अंकिता, दिनेश, विशाल, मंतोष, हेमंत ,अंकित, जोगेश्वर ,सुखदेव ,सुदामा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी