सड़क निर्माण में गड़बड़ी, हुई जांच

लीड----- 25 फीट सड़क उखाड़ कर दोबारा बनाने का दिया आदेश पुनाई-फुरुका सड़क का हाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:31 PM (IST)
सड़क निर्माण में गड़बड़ी, हुई जांच
सड़क निर्माण में गड़बड़ी, हुई जांच

लीड-----

25 फीट सड़क उखाड़ कर दोबारा बनाने का दिया आदेश, पुनाई-फुरुका सड़क का हाल संवाद सूत्र इचाक(हजारीबाग) : जिले के दारू और इचाक प्रखंड को जोड़ने वाली पुनाई -फुरुका पथ के निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गई अनियमितता को लेकर आरइओ के कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार शर्मा और सहायक अभियंता शिव चंद्र कुमार निर्माण स्थल फुरुका पहुंचे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को निर्माण स्थल पर बुलाकर पूछताछ की। इस क्रम में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में बनी सड़क की मिट्टी को संवेदक द्वारा हटाया नहीं गया । इसके अलावा गड्ढों में मेटल की जगह मिट्टी डाल दिया गया, जिस पर बगैर पानी डाले एवं रोलर चलाए बिना ढलाई कर दिया गया। साथ ही ढलाई पर पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता शिव चंद्र कुमार ने ड्रिल मशीन द्वारा सड़क की ढलाई की जांच की, जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। अधिकारियों ने संवेदक और मुंशी को कड़ी फटकार लगाते हुए 25 फीट निर्माणाधीन सड़क की ढलाई का हिस्सा को जेसीबी मशीन से हटाकर प्राक्कलन के अनुसार ढलाई करने का निर्देश दिया। जेइई वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण की लागत एक करोड़ 17 लाख के करीब है। उन्होंने कहा कि संवेदक कि मनमानी को चलने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो निर्माता कंपनी को काली सूची में डालने की अनुशंसा की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुरुक्का से पुनाई तक सड़क का निर्माण होना था। पांच साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेवारी संवेदक पर होगी। विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी