बढ़ा कोरोना का खतरा, कार्यक्रमों पर लगी रोक

फोटो -9 नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल हुए उपायुक्त व एसपी जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:56 PM (IST)
बढ़ा कोरोना का खतरा, कार्यक्रमों पर लगी रोक
बढ़ा कोरोना का खतरा, कार्यक्रमों पर लगी रोक

फोटो -9 ,

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल हुए उपायुक्त व एसपी, जारी हुआ दिशा निर्देश

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : कोविड का संक्रमण एक बार फिर दोगुणा रफ्तार से फैल रहा है। ऐसे में सभी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है। इस बाबत एक बैठक का आयोजन गुरुवार को नगर भवन में किया गया। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी सहित अन्य जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए। आम जन के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए। उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। बताया कि कोविड का द्वितीय लहर का ट्रेंड पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। •िाला में भी कोरोना का ऱफ्तार दुगुना तेजी से रिकॉर्ड किया गया है। अगर हमलोग अभी सतर्क व सावधान नहीं हुए तो आने वाले समय भयावह स्तिथि हो सकती है। कहा कि सरकार के नए गाइड लाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने या सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दैनिक जीवन में मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन जरूर करें। यह भी बताया कि पर्व मनाने की पाबंदी नहीं है परंतु निजी तौर पर अपने अपने घरों में मनाए। उपायुक्त ने यह स्पष्ट किया गया कि आगामी त्योहारों में किसी प्रकार की जुलुस,सामूहिक कार्यक्रम आदि की छूट नहीं दी गयी है 7 एसपी ने पुलिसिया सख्ती की बात कहीं। बताया कि शुक्रवार से शहर के अलावा जिले में मॉस्क जांच अभियान चलाया जाएंगा। बताया कि रामनवमी या किसी प्रकार के त्योहार में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक में डाड़ी प्रखंड के तूफानी राम, बरही के सुनील कुमार साहू, खीरगांव के नारद पांडे ,केरेडारी के श्री राम साहू, सदर प्रखंड के रामकिशोर,केरेडारी के शेर सिंह,इचाक के बबलू राज आदि ने अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी