कोरोना - जिले में 4 अप्रैल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

आधार कार्ड लेकर पहुंचें टीकाकरण केन्द्र एवं लगवाएं कोरोना टीका उपायुक्त संस हजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:53 PM (IST)
कोरोना - जिले में 4 अप्रैल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
कोरोना - जिले में 4 अप्रैल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

आधार कार्ड लेकर पहुंचें टीकाकरण केन्द्र एवं लगवाएं कोरोना टीका : उपायुक्त संस, हजारीबाग : केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले में गुरूवार पहली अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत कार्ययोजना बनाकर 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों का अनिवार्य टीकाकरण करने का निर्देश उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने सिविल सर्जन डा. संजय जायसवाल को दिया है। साथ ही टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है। वहीं आगामी 4 अप्रैल से प्रारंभ किए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए योग्य लाभुकों की पहचान कर सूची तैयार करने में महिला स्वयं सहायता समूहों से सहयोग लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है द्य साथ ही उपायुक्त ने ऐसे व्यक्तियों जो 45 वर्ष से अधिक उम्र आयु के हैं, उन्हें अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुंच कर टीकाकरण के बाद संक्रमण कम करने में अपनी जिम्मेवारी निभाने की अपील किया है।साथ ही टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग करने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने की भी अपील किया।

4 अप्रैल से संचालित किया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान आगामी 4 एवं 5 अप्रैल, 7 एवं 8 अप्रैल,10 एवं 11 अप्रैल एवं 13 एवं 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं टीकाकरण के लिए केंद्र पर आधार कार्ड के साथ पहुंचना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी