कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से करें पालन : सीओ

ओपी परिसर में होली व शब ए बारात को लेकर हुई शांति समिति बैठक संसू पदमा (हजारीबाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 11:16 PM (IST)
कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से करें पालन : सीओ
कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से करें पालन : सीओ

ओपी परिसर में होली व शब ए बारात को लेकर हुई शांति समिति बैठक

संसू, पदमा (हजारीबाग) : होली व शब ए बारात त्योहार में कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान डीजे पर अश्लील द्विअर्थी गाने नही बजाए जाएं। भीड़भाड़ एवं जुलूस नही निकाले जाएंगे। अफवाह फैलाने वाले एवं उपद्रवी तत्वो पर कड़ी नजर रखी जायेगी। निर्देशो का पालन नही करनेवालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ओपी परिसर में होली व शब ए बारात त्योहार को शांति व शोहादर्पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर हुई बैठक में उक्त उद्गार अंचलाधिकारी मोजाहिद अंसारी ने व्यक्त किया। बैठक का संचालन करते हुए थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि हुड़दंगी उपद्रवी तत्वो को चिन्हित कर हमें सूचित करें। नि:सन्देह ऐसे तत्वो पर कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर क्षेत्र के कई गणमान्य ग्रामीणों ने अपने उद्गार व्यक्त किया। मौके पर बीडीओ चन्दन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रोहित सिंह, •िाप सदस्य बसन्त नारायण मेहता, विधायक प्रतिनिधि विजय रविदास, मुखिया कामख्या सिंह, सहदेव मेहता, नारायण यादव, रामानंद गिरी, सुल्तान खान, कैलाश केशरी, मो शकूर, अक्षयवट मेहता सहित भारी संख्या में दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। मृत बच्चों के स्वजनों को मिला चार-चार लाख का चेक

जासं, हजारीबाग : हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी प्रखंड के गदोखर तालाब में पिछले दिनों पांच बच्चों की डूब जाने से हुई मौत के दूसरे दिन जिला प्रशासन ने उन्हें सहयोग राशि पेश करते हुए हर संभव सहयोग भरोसा दिया। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम गुरूवार को प्रभावित परिवारों के घर पहुंच कर उन्हें मुआवजा राशि के तहत चार-चार लाख का चेक प्रदान किया। उपायुक्त श्री आनंद ने मृत बच्चों के परिजनों को ढाढस बंधाया व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, कटकमसांडी अंचल अधिकारी अनिल कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी