एनएच चौड़ीकरण से प्रभावितों ने एसडीएम से लगाई गुहार

ग्रामीणों ने मांगी मुआवजे की राशि एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सड़क चौड़ीकरण से बंद हो जाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 09:32 PM (IST)
एनएच चौड़ीकरण से प्रभावितों ने एसडीएम से लगाई गुहार
एनएच चौड़ीकरण से प्रभावितों ने एसडीएम से लगाई गुहार

ग्रामीणों ने मांगी मुआवजे की राशि, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सड़क चौड़ीकरण से बंद हो जाएगा रोजगार, हो जाएंगे बेरोजगार

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही के कोनरा पटना रोड स्थित एनएच 31 के फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित हो रहे दुकानदार व ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण व मुआवजा राशि की मांग को लेकर बरही एसडीओ डॉ.कुमार ताराचंद को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा है। कोनरा पटना रोड़ के प्रभावित दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी लोग पटना रोड में व्यवसाय करते आ रहे हैं। वहीं रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी सूचना हम लोगों को नहीं मिली है और न ही मुआवजा की किसी प्रकार की नोटिस मिला। जबकि एनएच के द्वारा वर्ष 2017 में रोड चौड़ीकरण का मापी दौरान यह बताया गया था कि सबसे पहले मुआवजा राशि दिया जाएगा, तभी रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। कितु अचानक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जब हम लोग मना करने गए तो बोला जा रहा है कि एनएच एवं भू अर्जन पदाधिकारी से समझें। वहीं दुकानदारों व ग्रामीणों ने एसडीओ से गुहार लगाया है कि भूमि का मुआवजा दिलाने के बाद ही रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू करवाया जाय। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि वे खुद स्थल निरीक्षण करेंगे। अगर किसी भी रैयत का जमीन सड़क चौड़ीकरण में जायेगा तो उसे मुआवजा मिलेगा। ज्ञापन में राजेश साव, मोती साव, राहुल कुमार साव, रीतलाल कुमार साव, सुरेश साव, जानकी यादव, रेवल साव, सरजू गोप, देवधारी यादव, मुन्ना, अनिल प्रसाद केशरी, रेणु देवी, अणु देवी, मनोज प्रसाद केशरी, चंद्रदीप सिंह सहित 80 ग्रामीण व दुकानदारों ने हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी