डाड़ी- सिदूवारी में विस्थापितों ने की बैठक, मांगा अधिकार

बड़कागांव (हजारीबाग) प्रखंड के डाडी-सिदवारी अंतर्गत चीरुडीह में एनटीपीसी के विस्थापितों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:35 PM (IST)
डाड़ी- सिदूवारी में विस्थापितों ने की बैठक, मांगा अधिकार
डाड़ी- सिदूवारी में विस्थापितों ने की बैठक, मांगा अधिकार

बड़कागांव (हजारीबाग) :प्रखंड के डाडी-सिदवारी अंतर्गत चीरुडीह में एनटीपीसी के विस्थापितों एवं प्रभावितों की संयुक्त रूप से बैठक की, जिसमें एनटीपीसी से विस्थापित डाडीकला, सिदूवारी, चेपाकला, आराहारा, सीकरी, चमगढा, लंगातु, नगड़ी सहित अन्य गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर अपनी समस्या मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को सुनाई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण प्रदीप महतो तथा संचालन ललन कुमार ने की। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि

हमलोगों का दुर्भाग्य है कि विगत दस पंद्रह साल से हम सभी विस्थापित-प्रभावितों से सिर्फ आश्वासन, ठगी और विस्थापन के नाम पर राजनीतिक की जा रही है। हमलोगों को एक मोहरा बनाकर हरेक आंदोलन में धकेला जाता रहा है और इसका हक-अधिकार कोई और ले जा रहा है। सिर्फ हरेक बार आंदोलन के नाम पर हमलोगों को बेचा जा रहा है

आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने कहा जिस तरह से पूरे बड़कागांव क्षेत्र में माहौल बना है। इसका कारण है विस्थापन के नाम पर लोगों को ठगना और विस्थापित-प्रभावित को सही हक व अधिकार न देकर उनको आगे झोंक कर राजनीतिक करना। लेकिन मैं आपलोगों के समक्ष आया हूं तो आपलोगों के विश्वास को जीतने के लिए और यह आंदोलन को जितने के लिए। इस आंदोलन में मेरी एक हीं प्राथमिकता है कि आपलोगों को प्रबंधन और प्रशासन से बातचीत कराके सही हक व अधिकार दिलाना ।

मौके पर आजसू केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, आजसू मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा, विस्थापित नेता रघुनंदन महतो ,सरफुद्दीन अंसारी,अजय कुमार दास, संजय कुशवाहा, अर्जुन महतो, रियाजुल अंसारी,शशि महतो,राजेश कुमार फिरोज आलम,शोनु कुमार ,बसरूद्दीन मियां,सहजाद अंसारी सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी