पूर्व खनन पदाधिकारी के घर से ढ़ाई लाख और जेवर की चोरी, प्राथमिकी

मामला गांधी नगर जबरा रोड रोड अपार्टमेंट में दारोगा राय का है घर संवाद सहयोगी हजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:06 PM (IST)
पूर्व खनन पदाधिकारी के घर से ढ़ाई लाख और जेवर की चोरी, प्राथमिकी
पूर्व खनन पदाधिकारी के घर से ढ़ाई लाख और जेवर की चोरी, प्राथमिकी

मामला गांधी नगर जबरा रोड रोड अपार्टमेंट में दारोगा राय का है घर

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : कोर्रा थाना क्षेत्र के गांधीनगर जबरा रोड स्थित अपार्टमेंट में दिनदहाड़े पूर्व खनन पदाधिकारी दारोगा राय के 504 नंबर फ्लैट से चोरी हो गई। इस संबंध में फ्लैट के मालिक दारोगा राय ने चोरी के बाबत थाना को सूचना दी है। आवेदन के अनुसार दारोगा राय घर में बिना दरवाजा बंद किए कहीं चले गए थे। जब लौट के आए तो घर से पैसा और जेवर गायब पाया। बताया कि अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद पैसे चोरी हो गए। दारोगा राय फ्लैट नंबर 504 में रहते है। राय ने बताया कि कमरे के अंदर अलमारी में रखे करीबन 2 से ढाई लाख रुपए के जेवर और नगदी थे। इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि है मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी सत्यता की जांच किए किसी भी व्यक्ति को सिक्योरिटी का जिम्मा सौंप देने की वजह से यह घटना घटी है। जांच के बाद ही कुछ पुख्ता बताने के बाद कहीं है।

छापेमारी में बालू लदे आठ ट्रैक्टर एक गए जब्त बड़कागांव (हजारीबाग): बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम- उरीमारी रोड स्थित होरम मोड़ के निकट खनन विभाग एवं बड़कागांव पुलिस द्वारा बालू लो आठ वाहन को जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी अभिजीत मजूमदार एवं बड़कागांव थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार सुबह विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में होरम मोड़ के समीप आठ बालू लदे वाहन जब्त करते हुए बड़कागांव थाना लाया गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल बड़कागांव थाना क्षेत्र के किसी भी नदी बालू घाट का टेंडर नहीं है। बावजूद थाना क्षेत्र में वृहद पैमाने पर विभिन्न नदी घाटों से बालू के खनन जोरों पर जारी है। इसी को देखते हुए खनन विभाग एवं बड़कागांव पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि वरीय अधिकारी एवं खनन विभाग के निर्देशन में समय-समय पर अवैध कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी