विधायक के समक्ष सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन

केरेडारी ( हजारीबाग ) गुरुवार को प्रखण्ड के चट्टीबरियातु पंचायत में आयोजित झारखंड मुक्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:43 PM (IST)
विधायक के समक्ष सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन
विधायक के समक्ष सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन

केरेडारी ( हजारीबाग ): गुरुवार को प्रखण्ड के चट्टीबरियातु पंचायत में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह जामा विधानसभा की विधायका सीता सोरेन के समक्ष केरेडारी समेत अन्य प्रखंडों के दूसरे पार्टी के सोलह सौ कार्यकर्ता जेएमएम पार्टी में शामिल हुए। इनका स्वागत सीता सोरेन ने पार्टी की पट्टी व माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व विधायक सीता सोरेन का स्वागत पूरे झारखंडी संस्कृति के साथ नृत्य व गायन के साथ व 51 किलो का माला पहनाकर जोरदार तरीके से किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद झरिया के झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद नेपाल रवानी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया व मो रफीक अंसारी के आवास का ग्रह प्रवेश के साथ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायका सीता सोरेन ने कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियों को बताया। वहीं वर्ष 2021 को रोजगार का वर्ष साबित होने की बात कही। केरेडारी प्रखंडवासियों को पूरी तरह आश्वस्त किया कि पूर्व में जेएमएम के दिशोम गुरु शिबू सोरेन क्षेत्र का दौरा किया करते थे और अब मैं झारखंड के हर गांव तक पहुंचकर उनका अधिकार दिलाऊंगी। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या नि:संकोच रख सकते हैं। जहां तक क्षेत्र में कोल कंपनियों कि बात है तो हजारीबाग कमिश्नरी कब अंतर्गत सभी को बराबर मुआवजा मिलेगा। निजी कंपनियों में 75 फीसदी लोगो को मौका मिलेगा, 50 हजार ऋण माफी की बात कही। कार्यक्रम का प्रखंड अध्यक्ष रफीक अंसारी के नेतृत्व में किया, जिसका संचालन जितेंद्र दास ने किया। कार्यक्रम में रश्मि टुडु, दीपक गुप्ता, कैलाश सिंह, सुबास राम व इस मौके पर पार्टी का दामन थामने वालों में मो आरिफ, चेतलाल महतो, अमर अंसारी, रूपंन गंझू, शूकर गंझू, राजू गोस्वामी, राहुल चंद्रा, मो मह़िफल, नितिन प्रताप समेत सोलह सौ कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी