अब डिजिटल होगी ब्लैक बोर्ड, तैयारी शुरू

हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पढ़ाई का तौर-तरीका बदलने जा रहा है। चॉक और ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:01 PM (IST)
अब डिजिटल होगी ब्लैक बोर्ड,  तैयारी शुरू
अब डिजिटल होगी ब्लैक बोर्ड, तैयारी शुरू

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पढ़ाई का तौर-तरीका बदलने जा रहा है। चॉक और डस्टर का दौर से आगे बढ़ने हुए विभावि के गुरुजी अब डिजिटल दौर में बढ़ने जा रहे हैं। पढ़ाई को तकनीक से जोड़ते हुए विभावि अपने सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में डिजिटल बोर्ड लगवाने जा रही है। पहले चरण में करीब 50 बोर्ड लगाए जाएंगे। विभावि ने इसके लिए निविदा भी जारी कर दी है। बताया जाता है कि फरवरी माह के अंत तक सभी विभागों में यह बोर्ड लगा दिए जाएंगे।

-------------------

आनलाइन पढ़ाई में होगी आसानी, पुरानी कक्षाओं के रिकार्ड भी रहेंगे मौजूद

डिजिटल बोर्ड लगने से आनलाइन पढ़ाई में आसानी होगी। साथ ही इसमें पुरानी कक्षाओं के रिकार्ड भी बोर्ड में दर्ज रहेंगे। इससे शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। साथ ही विभावि प्रशासन भी यह जानकारी आसानी से जुटा सकेगा कि किसी शिक्षक ने कौन से कक्षा में क्या पढ़ाया था। बोर्ड की खासियत की बात करें यह एंटी स्क्रैच बोर्ड होगा। 15 वाट के इसमें स्पीकर भी लगे होंगी। आडियो-वीडियो दोनों की कक्षाएं इससे संचालित की जा सकेंगी। बिजली की समस्या से निपटने के लिए यूपीएस भी लगाए जाएंगे। डिजिटल बोर्ड क्वार्ड कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। यह बोर्ड फोर के उच्च तकनीक पर काम करेगा। विभावि का इस बोर्ड को लगाने का मकसद पढ़ाई के माध्यम से सरल के साथ-साथ डिजिटल बनाना है। कुलपति डा. मुकुल नारायण देव ने बताया कि हमारा मकसद पढ़ाई को लेकर कैंपस में अच्छा माहौल बनाना है। शोध कार्यक्रमों पर जोर देना है। विभावि इसके लिए हर जरूरी पहल कर रही है।

chat bot
आपका साथी