कोविड वैक्सीन को लेकर ड्राई रन कल

हजारीबाग वैश्विक महामारी कोविड 19 से चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:44 PM (IST)
कोविड वैक्सीन को लेकर ड्राई रन कल
कोविड वैक्सीन को लेकर ड्राई रन कल

हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोविड 19 से चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली है। जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर यह है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए कोविन वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पूर्व इसका मॉक ड्रिल शुक्रवार को जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. एस के कांत ने दी। डा. कांत ने बताया कि इस दौरान लाभुकों को वैक्सीन देने के अलावा सभी कार्य उसी अंदाज में संपादित किए जाएंगे ताकि वैक्सीनेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो। जिला आरसीएच पदाधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किया जानेवाला ड्राई रन जिले के खिरगांव अर्बन हेल्थ सेंटर के अलावा बरही एवं केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक केंद्रों पर 25-25 लाभुकों के साथ वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा। गौरतलब है कि लाभुकों में वैक्सीनेशन के लिए सूचीबद्ध किए जा चुके स्वास्थ्यकर्मी ही शामिल होंगे।

कैसे किया जाएगा ड्राई रन

जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. एसके कांत ने बताया कि ड्राई रन का कार्य पांच सदस्यीय वैक्सीनेशन टीम के द्वारा संपादित किया जाएगा। वैक्सीेनेशन के ड्राई रन के तहत 25 लाभुकों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए एसएमएस भेजा जाएगा। एसएमएस मिलने पर लाभुक वैक्सीन लेने के लिए जब केंद्र पर पहुंचेगा तो वहां वैक्सीनेशन टीम के पहले सदस्य जो एक सुरक्षाकर्मी होगा, उसकी आईडी को देखकर उसका हाथ धुलवाएगा। इसके बाद दूसरा सदस्य लाभुक के आईडी की जांच कर उसे वेटिग हाल में शारीरिक दूरी बनाकर इंतजार करने के लिए कहेगा। साथ ही लाभुक की आईडी का कोविन एप से मिलान कर पहचान सुनिश्चित करेगा। इसके बाद लाभुक को दूसरे कमरे भेजा जाएगा, जहां एएनएम के द्वारा लाभुक का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद लाभुक को तीसरे कमरे में भेज दिया जाएगा। जहां लाभुक को आधे घंटे तक ठहरेगा। इस दौरान लाभुक की स्थिति पर डाक्टर एवं स्वासथ्यकर्मी नजर बनाए रखेंगे। वहीं लाभुक में किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन दिखने पर उसे कैसे संभाला जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इस सभी की विस्तृत रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी। साथ ही शाम में पूरी प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी