आंधी-पानी से फसलों को नुकसान, किसान चिंतित

आंधी से सूर्यकुंड गेट का डिजिटल डिस्पले बोर्ड क्षतिग्रस्त फोटो - 8 आंधी-तूफान से बिजली गुल ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:07 PM (IST)
आंधी-पानी से फसलों को नुकसान, किसान चिंतित
आंधी-पानी से फसलों को नुकसान, किसान चिंतित

आंधी से सूर्यकुंड गेट का डिजिटल डिस्पले बोर्ड क्षतिग्रस्त

फोटो - 8

आंधी-तूफान से बिजली गुल, बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद

संसू, (बरकट्ठा) हजारीबाग : प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आंधी व बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। प्रखंड के किसानों का जेठुवा फसल खासकर सब्जी की खेती बर्बाद हो गई। फसलों की बर्बादी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वैसे तो हल्की आंधी व बारिश में भी बरकट्ठा की बिजली व्यवस्था चौपट हो जाना आम बात है जो लोगों को और अधिक परेशान करता है। बताते चलें कि प्रखंड के विख्यात सूरजकुंड धाम मुख्य गेट के पास पिछले माह डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगा था जो आंधी के कारण टूटकर पोल पर लटक चुका है। डिस्प्ले बोर्ड की लाइट पूरी तरह खराब हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा सस्ती दर का बोर्ड लगाया गया जिसके कारण हल्के हवा का झोंका भी बर्दाश्त नहीं किया और बोर्ड बर्बाद हो गया।

------------

बरही में तेज हवा से गिरा बिजली का पोल व तार, 4 घंटे बिजली रही गुल

संसू, बरही (हजारीबाग) : तेज हवाओं के साथ रविवार पूर्वाहन करीब 10 बजे हुइ्र बारिश से बरही के पौड़या गांव के मार्ग पर 11000 का हाईटेंशन तार पोल सहित जमीन पर गिर गया। वहीं बरही मल्लाह टोली में एक सूखा ताड़ का पेड़ एलटी तार पर गिर गया। इसके अलावे डीवीसी के पास 33 केवीए हाईटेंशन तार में भी फोल्ड हुआ। इसे कड़ी मशक्कत बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने दोपहर करीब 2:15 बजे ठीक कर पाए।

chat bot
आपका साथी