सामुदायिक अस्पताल में पानी की समस्या

फोटो - 7 कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को हो रही भारी परेशानी संसू चौपारण(हजारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:18 PM (IST)
सामुदायिक अस्पताल में पानी की समस्या
सामुदायिक अस्पताल में पानी की समस्या

फोटो - 7

कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को हो रही भारी परेशानी

संसू, चौपारण(हजारीबाग) :चौपारण में कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कर्मी अर्थात स्वास्थ्य कर्मियों को संसाधनों के घोर अभाव में काम करना पड़ रहा है। न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी है बल्कि इन्हें सरकार द्वारा प्राप्त बुनियादी सुविधाओं में भी लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सामुदायिक अस्पताल परिसर में एक वर्ष पूर्व बोरिग की गई थी परंतु आज तक उस बोरिग से एक चुल्लू पानी भी नहीं निकल पाया है। बताया जाता है कि केंद्रीय परियोजना के अंतर्गत मार्च 2020 में अस्पताल के पीछे डीप बोरिग की गई थी । कर्मियों ने बताया कि इसका उद्देश्य अस्पताल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों के बीच स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना था। परंतु बोरिग होने के 1 साल के बाद भी यह काम नहीं कर पाया है। बोरिग के समक्ष लगाये गये सुचना पट्ट के आधार पर उक्त योजना सेंट्रल ग्राउंड वाटर प्रोजेक्ट के तहत की है। हालांकि अस्पताल परिसर में कुछ और साधारण बोरिग है जिस से काम चलाया जा रहा है। परंतु गर्मी बढ़ने पर पानी की किल्लत आरंभ हो गई है। सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत बीपीएम जागेश्वर शर्मा, मनीष सिंहा, रणधीर राणा व संजीत कुमार ने बताया कि पिछले बोरिग की गई थी। पर अब तक चालू नहीं हुआ है। किस विभाग से शिकायत करें यह भी जानकारी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को मौखिक जानकारी दी गई है परंतु आज तक पानी की पर्याप्त व्यवस्था का प्रयास न तो स्वास्थ्य महकमा कर रहा है और ना ही स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि इसपर उचित ध्यान दे पा रहे हैं । ऐसे में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फ्रंट वारियर्स मन मसोसकर अपने काम में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी