शिक्षक आनलाइन कक्षा पर ध्यान दें

संवाद सूत्र गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश नामांकन पर जोर कहा कोवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:06 PM (IST)
शिक्षक आनलाइन कक्षा पर ध्यान दें
शिक्षक आनलाइन कक्षा पर ध्यान दें

संवाद सूत्र

गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश, नामांकन पर जोर

कहा कोविडकाल में खुद को सुरक्षित रखते हुए बच्चों को दें शिक्षा

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग) : कोरोना काल में बच्चों तक शिक्षा कैसे पहुंचाई जाए इसको लेकर प्रखंड स्तरीय ई - गुरुगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक का प्रारंभ कोविड में अपनी जान गवाने वाले शिक्षकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुआ। गुरु गोष्ठी में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बरही प्रिस कुमार शामिल हुए। लॉकडाउन में शिक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश के बारे में बताया। कहा कि जितने बच्चों तक हमारी डिजिटल पहुंच बन पा रही है उतने बच्चों तक पहुंचे जो बच्चे ऑन लाइन क्लास से नहीं जुड़ पा रहे हैं। शिक्षक व सीआरपी व बीआरपी इस तरफ ध्यान दें। बरही बीईईओ रुण कुमार शर्मा ने कहा कि हमें कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी होगी, इसके लिए डिजिटल पढ़ाई के जारी राज्य स्तर निर्देशों के अतिरिक्त व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करना होगा। जूम, गूगल मिट, जियो मिट इत्यादि माध्यमों से शिक्षक हर रोज बच्चों की क्लास लें और इसकी मोनिटरिग सीआरपी अपने स्तर से करें। बताया कि शिक्षक प्रत्येक दिन पुष्टिकरण फार्म अवश्य भरें, फिलहाल ऑन लाइन प्रक्रिया से बच्चों से जुड़े और प्रत्येक दिन ऑन लाइन क्लास जरूर लें। कक्षा 1 से 8 के सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन एवं कक्षावार वाट्सप समूह निर्माण दिनांक 15 मई तक अनिवार्य रूप से करने का निर्णय बैठक में हुआ। बीपीएम अरुण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना सहित बीआरसी स्तर पर जमा होने वाले रिपोर्ट के संदर्भ में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी। गुरुगोष्ठी में प्रखण्ड के कुल 89 विद्यालयों के विद्यालय प्रधान सहित बीआरपी सीआरपी भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी