बास्केटबॉल में प्लाटून बी ने ए पर दर्ज की जीत

फोटो -24 आइजी डीके शर्मा ने किया विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित आठ टीमों ने लिया था हि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 09:31 PM (IST)
बास्केटबॉल में प्लाटून बी ने ए पर दर्ज की जीत
बास्केटबॉल में प्लाटून बी ने ए पर दर्ज की जीत

फोटो -24

आइजी डीके शर्मा ने किया विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित

आठ टीमों ने लिया था हिस्सा, जीतीन को मैन आफ द सीरीज

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : फिट इंडिया मुवमेंट के तहत बीएसएफ मेरु के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में अंतर कंपनी बास्केट बाल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में बी प्लाटून कंपनी ने ए पर 19 -12 से जीत दर्ज की। कुल आठ कंपनियों की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 15 को मैच प्रारंभ हुआ और सोमवार को फाइनल मैच का आयोजन हुआ। रोमांचक मुकाबले के दौरान पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जीतीन को मैन आफ द सीरिज चुना गया। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को आइजी बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र डीके शर्मा ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आइजी ने बताया कि खेल से केवल शारीरिक और मानसिक विकास हीं नहीं होता बल्कि एक जुटता और संगठन शक्ति भी बढ़ती है। यह एकाग्रता को बढ़ाता है और टीम भावना पैदा करती है। बताया कि हर व्यक्ति को खेल को अपने जीवन में उतारना चाहिए। जब भी मौका मिले खेलने का प्रयास करना चाहिए। सैनिक की दिनचर्या पर प्रकाश डालते हुए नव प्रशिक्षु कैडेटों को प्रेरित किया।

---------------------------

कबड्डी, हैंडबॉल और के बाद 29 से होगा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

आईजी सहायक प्रशिक्षण केंद्र डीके शर्मा ने बताया कि एसटीसी में 1509 प्रशिक्षु जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनके बीच फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अंतर कंपनी विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। वालीबाल और बास्केट बाल के बाद 20 जुलाई से कबड्डी, 26 को हैंड बॉल और 29 को से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएंगा। बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए इन प्रशिक्षुओं के पास जबरदस्त जज्बा है। हर खेलों में ये बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इनका फुटबाल मैच दर्शनीय होगा।

chat bot
आपका साथी