अलग कमरे में बैठाए जाएंगे कोविड लक्षण माल अभ्यर्थी

लीड---------- जेपीएससी परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रहेगा प्रतिबंध तैयारी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:07 PM (IST)
अलग कमरे में बैठाए जाएंगे कोविड लक्षण माल अभ्यर्थी
अलग कमरे में बैठाए जाएंगे कोविड लक्षण माल अभ्यर्थी

लीड----------

जेपीएससी परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रहेगा प्रतिबंध, तैयारी की समीक्षा

जासं, हजारीबाग : झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को हजारीबाग जिलांतर्गत शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में ने नगर भवन में गुरुवार को सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, सांख्यिकी दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा के दिन एवं परीक्षा से पूर्व किए जाने वाले कार्यों-दायित्वों के संबंध में विस्तार से बताया गया। कहा गया कि अगर कोई परीक्षा केंद्र में किसी अभ्यर्थी में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके परीक्षा में बैठने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की जाय, मगर उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं करना है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों, वीक्षकों व परीक्षा संचालन से संबंधित सभी लोगों की जांच थर्मल स्कैनर से सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र की साफ-सफाई, सैनिटाइज कराना परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित की जाएगी। किसी परीक्षा केंद्र में किसी वीक्षक के सगे-संबंधी अगर हैं तो उन्हें पूर्व में ही किसी दूसरे वीक्षक से स्थानांतरित कर देना है। निर्धारित कुल 88 परीक्षा केंद्र, व अभ्यर्थियों की कुल संख्या 34500 है। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में लागू रहेगी निषेधाज्ञा धारा 144, सदर व बरही अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किए विस्तृत आदेश निर्धारित क्षेत्र के भीतर पांच या अधिक व्यक्तियों की सभा प्रतिबंधित रहेगी। बैठक में उपायुक्त अपर समाहत्र्ता रंजीत कुमार लाल, बरही अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजुर, जिला अपूर्ति पदाधिकारी अरविद कुमार सहित सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, केंद्रों के स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट इस्तेमाल किये जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर आते हैं उनके संधारण की व्यवस्था अलग से करें।बताया गया कि दोनों पालियों में ससमय प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट की सीलिग, परीक्षा केंद्र में उचित प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था का निदेश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी का संधारण सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को तथा प्रत्येक केंद्र में वीडियोग्राफी की व्यवस्था के लिए नजारत उप समाहत्र्ता को निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा निर्देशिका के संबंध में सामान्य निर्देश, केंद्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री की चेक लिस्ट, वस्तुनिष्ठ परीक्षा हेतु विशेष निर्देश, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, केंद्राधीक्षक अनुदेश, कोविड 19 के संबंध में अनुदेश एवं केंद्राधीक्षक के परीक्षा पूर्व के कार्य, केंद्राधीक्षक के परीक्षा के दौरान कार्य, प्रश्न पत्र प्लानर, उत्तर पत्रक प्लानर, वीक्षक हेतु अनुदेश, वीक्षक रिपोर्ट, नो रिलेशन सर्टिफिकेट, रूम चार्ट, प्रश्न पत्र के पैकेट खोले जाने संबंधी अनुदेश एवं वीडियोग्राफी के संबंध में सामान्य अनुदेश, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्रक प्राप्ति प्रपत्र, उपस्थिति पत्रक, अप्रयुक्त प्रश्न-पत्र एवं प्रयुक्त, अप्रयुक्त उत्तर पत्रक वापसी प्रपत्र, परीक्षार्थियों हेतु सामान्य निर्देश, श्रुतलेखक प्रपत्र, टाईम प्लानर आदि निर्देशों, प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी