बकरी पालन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बाटम होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ आनलाइन प्रशिक्षण उपचार की दी जानकारी जासं ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:24 PM (IST)
बकरी पालन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
बकरी पालन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बाटम

होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ आनलाइन प्रशिक्षण, उपचार की दी जानकारी

जासं, हजारीबाग : होली क्रास कृषि विज्ञान केंद्र कनहरी रोड में बकरीपालन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विषय था बकरियों में होने वाले पीपीआर रोग। कार्यक्रम में विषाणु जनित बीमारी पीपीआर.के बारे में संस्था के विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक विधि द्वारा द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। इस बीमारी के लक्षण व पहचान की जानकारी दी गई। साथ ही संक्रमित बकरी के उपचार के बारे में भी बताया गया। विशेष रूप से इस बीमारी के निदान हेतु टीकाकरण के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान अभी के बदलते मौसम में बकरियों की समुचित रख-रखाव के तरीकों पे प्रकाश डाला गया एवं गर्मी के मौसम में हरे चारे को किसान कैसे लगाएं और कौन सी हरा चारा लगाएं ताकि गर्मी के मौसम के अलावा सालो भर किसानों को हरा चारा मिलता रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ आरके सिंह ने अभी के मौसम में होने वाले फसलों के बारे में जानकारी दी एवं उन्होंने यह भी बताया की कोई भी किसान यदि ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना चाहे तो संस्था उसे प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है एवं वे किसानों से अहवाहन किये कि आप किसान बंधु अधिक से अधिक संख्या में संस्था से जुड़कर प्रशिक्षण का लाभ उठां। संस्था कि निदेशिका सिस्टर सजीता ने किसानों को संस्था से जुड़कर प्रशिक्षण का लाभ उठा कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने हेतु आमंत्रित किया 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभागीय वैज्ञानिक संजीव कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ आरके. सिंह, केंद्र की निदेशिका सिस्टर सजिता एवं प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर) संदीप कुमार वर्मा ने भरपूर सहयोग दिया 7

chat bot
आपका साथी