भू-रैयतों व प्रभावित ग्रामीणों ने सुदेश महतो को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

बड़कागांव(हजारीबाग) प्रखंड के सिदवारी पंचायत के विस्थापित प्रभावित व भू-रैयतों ने पूर्व उपमुख्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
भू-रैयतों व प्रभावित ग्रामीणों ने सुदेश महतो को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र
भू-रैयतों व प्रभावित ग्रामीणों ने सुदेश महतो को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

बड़कागांव(हजारीबाग): प्रखंड के सिदवारी पंचायत के विस्थापित प्रभावित व भू-रैयतों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो व पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को ग्राम सभा में लिए गए निर्णय का प्रतिवेदन देकर एनटीपीसी एवं त्रिवेणी कोल माइंस में नौकरी दिलाने की मांग की है। इस प्रतिवेदन में भूरैयतों व प्रभावित ग्रामीणों हस्ताक्षर है। इनका कहना है कि एनटीपीसी द्वारा क्षेत्र के अधिकांश भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया है। कंपनी द्वारा नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने नौकरी व रोजगार नहीं दिया जा रहा है। बल्कि दूसरे प्रदेशों व जिले के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। रैयतों ने सात सूत्री आवेदन में मांग किया है कि 18 साल से ऊपर सभी सदस्यों को नौकरी दिया जाए, प्रति एकड़ 60 लाख मुआवजा, गैरमजरूआ जमीन का सत्यापन कर मुआवजा दिया जाए, विस्थापित क्षेत्रों में सीबीएससी स्तर के विद्यालय स्थापित किया जाए, रिम्स की तरह अस्पताल खोला जाए, प्रदूषण से मुक्त कराया जाए, साथ ही कोल माइंस एवं कोल ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में पानी की छिड़काव किया जाए। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, सांसद विधायक आदि को दी गई है। इसमें प्रमोद दास व प्रदीप कुमार महतो समेत प्रमोद वर्मा, सुरेंद्र वर्मा ,महेंद्र वर्मा, बिट्टू राणा, चंदन वर्मा, पिटू शर्मा, अरविद वर्मा, उमेश महतो, समन कुमार महतो, मो. इम्तियाज अंसारी, संतोष वर्मा समय दर्जनों रैयत शामिल थे।

विधायक को घेरने की दी चेतावनी

बड़कागांव: बड़कागांव के एनटीपीसी के त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड द्वारा संचालित पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स के अंतर्गत चिरुडीह- बरवाडीह कोयला खदान के बंद होने से अरबों रुपये का नुकसान हो गया। वही कोयला खदान में लगे मजदूर बेरोजगार हो गए। त्रिवेणी सैनिक के कामगारों ने कहा कि अब कंपनी हमें नो वर्क, नो पेमेंट कहकर वापस कर दिया। इस संबंध में त्रिवेणी के कामगार इश्तियाक अंसारी कहा कि कंपनी के हटने से हम सब रोज बेरोजगार हो जाएंगे। कुछ अन्य मजदूरों ने कहा कि अगर काम नही मिला तो वे विधायक के आवास पर धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी