चौथे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

बड़कागांव कोल कंपनियों के विरुद्ध खिलाफ मुआवजा नौकरी विस्थापन तथा प्रदूषण सहित 12 सूत्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
चौथे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
चौथे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

बड़कागांव : कोल कंपनियों के विरुद्ध खिलाफ मुआवजा, नौकरी, विस्थापन तथा प्रदूषण सहित 12 सूत्री मांग को लेकर रैयतों व ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विस्थापित प्रभावित अधिकार सत्याग्रह में आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कोयला खदान प्रभावित है। रैयतों व ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कोल कंपनी स्थापित हो जाने से जल, जंगल ,जमीन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। क्योंकि हरे भरे पेड़ पौधों को काटकर कोयला खदान बना दिया गया है। इतना ही नहीं अब पहाड़ों पर भी खतरा मंडरा रहा है। हम लोगों को उम्मीद थी कि इस क्षेत्र में कोयला खदान खुलेगा तो रोजगार मिलेगा। लेकिन रोजगार नहीं मिला इसीलिए आज हम यहां धरना पर बैठे हुए हैं। रैयतो ने यह भी कहा कि कोयला खदान जब से खुला है तब से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं जमीन के अंदर जल स्तर भी नीचे चला गया है। आने वाले समय में पानी की भी कमी हो जाएगी। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के साथ न्याय चाहती हूं। हमारे क्षेत्र में हर घर में रोजगार व नौकरी मिले। क्षेत्र में प्रदूषण पर नियंत्रण हो।

chat bot
आपका साथी