सिर्फ प्रशिक्षण नहीं कामगारों को स्वरोजगार भी मिलेगा

जासं हजारीबाग देश के भिन्न भिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी कामगारों को सरकार द्वारा चलायी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
सिर्फ प्रशिक्षण नहीं कामगारों को स्वरोजगार भी मिलेगा
सिर्फ प्रशिक्षण नहीं कामगारों को स्वरोजगार भी मिलेगा

जासं, हजारीबाग : देश के भिन्न भिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी कामगारों को सरकार द्वारा चलायी जा रही आत्म निर्भर से संबंधित गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत होली क्रॉस कृषि विज्ञान केन्द्र में 16 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसमें जिले के सभी प्रखण्डों के प्रवासी कामगारों को सम्मिलित किया गया है। अभियान के तहत बुधवार को द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसमें मुख्य रूप से चुरचु प्रखण्ड के प्रवासी कामगारों को डा. संजीव कंमार सिंह द्वारा ग्रामीण परिवेश में घर पिछवाड़े मुर्गी के उन्नत नस्ल, रखरखाव, टीकाकाण एवं उनमें होने वाली बिमारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा ताकि प्रषिक्षणार्थी स्वरोजगार प्रारम्भ कर आत्म निर्भर बन सकें। प्रशिक्षण का शुभारम्भ संस्था के निदेशिका सिस्टर सजिता के प्रोत्साहित वचनों के साथ हुआ। संस्था के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. आरके सिंह ने कामगारों को आश्वस्त किया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से संबंधित राज्य सरकार से संबंधित लाइन डिर्पाटमेन्ट के तहत जो भी योजना इससे संबंधित होगी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने भी प्रवासी कामगारों को प्रोत्साहित किया। कहा कि इस प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों को यथासंभव स्वरोजगार हेतु लाभन्वित किया जाएगा। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में उद्यान विभाग के वैज्ञानिक डा. प्रशांत वर्मा, सस्य विभाग के वैज्ञानिक डा. सतेन्द्रलाल यादव, मृदा वैज्ञानिक मनोज कुमार सिंह एवं गृह विज्ञान की वैज्ञानिका सिस्टर अल्मा ने भरपुर सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी