जरूरतमंदों के बीच राहत किट का वितरण

विणुगढ़ सामाजिक संगठन एकता परिषद ने जरूरतमंदों के बीच राहत किट का वितरण किया। मौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
जरूरतमंदों के बीच राहत किट का वितरण
जरूरतमंदों के बीच राहत किट का वितरण

विणुगढ़ : सामाजिक संगठन एकता परिषद ने जरूरतमंदों के बीच राहत किट का वितरण किया। मौके पर उपस्थित एकता परिषद के जिला संयोजक चुनूलाल सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि विष्णुगढ़ के नरकी स्थित डोमाबेड़ा, पिपराडीह, खटमटांड, विभिन्न मोहल्लों के अलावा खरना के भंडेरी, चैंगरैया, भेलवाटांड, पुरनाडीह, गडरबारा, बारा, चलकरी, जरबा, गैडा के डहुआ भेलवारा के बिसुइया गोविदपुर के मसूरीतरी, गिधनियां मडमो के डुमरियाटांड, चीरूडीह के जरूरतमंदों को राहत किट दिया गया। इसमें 10 किलो चावल के अलावा दो किलो दाल, दो किलो आलू, एक किला प्याज, एक लीटर सरसो तेल, एक किलो नमक, दो साबून एवं डिटरजेंट पाउडर भरे थे। बताया कि जनसहयोग से जमा हुए अनाज समेत दूसरे रोजमर्रे की चीजें जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। टाटीझरिया के मुरकी, कंदागढा, डूमर, बेडम, भादेकठवा, पडरियाटांड, बसरियाटिल्हा, बुटबरिया आदि गांवों के जरूरतमंदों को भी आनाज दिया गया।

chat bot
आपका साथी