शहीद मजदूर तापस सोरेन की मनाई गई पुण्य तिथि

चरही मरेगा मजदूर शहीद तापस सोरेन ने 8 जुलाई 2008 को मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:41 PM (IST)
शहीद मजदूर तापस सोरेन की मनाई गई पुण्य तिथि
शहीद मजदूर तापस सोरेन की मनाई गई पुण्य तिथि

चरही: मरेगा मजदूर शहीद तापस सोरेन ने 8 जुलाई 2008 को मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया था। दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्हीं की याद में हर वर्ष आठ जुलाई को प्रखंड क्षेत्र के लोग शहीद तापस सोरेन की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बुधवार को चरही पंचायत अंतर्गत बिराखाप गांव में शहीद तापस सोरेन के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रदाजलि अर्पित की गई। उनकी उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। मौके पर लोगों ने शहीद तापस सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तापस सोरेन का नाम रहेगा का नारा लगाए। बिराखाप के पश्चात महिला पुरूष रैली के माध्यम से कासियाडीह होते हुए चरही बाजार टांड पहुंचे। मौके पर जिला पार्षद अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि शहीद तापस सोरेन समाज के लिए मार्गदर्शक थे। चरही मुखिया महादेव सोरेन ने कहा कि सच्चाई का मार्ग पर चलकर अपने हक व अधिकार को नही छोड़ना चाहिए। हर व्यक्ति को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए। मौके पर पत्नी समेत आदिवासी समाज के लोगों में फिलेंन होरो, जेम्मा मेंडिस, सिस्टर बिना, ताहाराम हेम्ब्रोम, आनंद सोरेन, रामदेव सोरेन आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी