ड्यूटी से भागने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सिरदर्द बने प्रधान सहायक

कटकमसांडी (हजारीबाग) इन दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:23 PM (IST)
ड्यूटी से भागने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सिरदर्द बने प्रधान सहायक
ड्यूटी से भागने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सिरदर्द बने प्रधान सहायक

कटकमसांडी (हजारीबाग): इन दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की देर से आना व जल्दी जाने की प्रवृति को रोक लगाए जाने को लेकर प्रधान सहायक अभय कुमार पर आरोप प्रत्यारोप का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी के प्रति मनमाने रवैये के मद्देनजर उठाए गए कठोर कदम के बाद तिलमिलाए स्वास्थ्यकर्मियो द्वारा प्रधान सहायक पर कई गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। मसलन, जिला स्वास्थ्य विभाग से मास्क, गलव्स, सैनिटाइजर व हैंड वाश मिलने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मियो, खासकर फील्ड स्टाफ के बीच वितरण नही किया जाना है। इधर प्रधान सहायक अभय कुमार का कहना है कि जिला मुख्यालय से प्राप्त सामग्रियों को स्वास्थ्यकर्मियो के बीच प्रभारी चिकित्सक व अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी में वितरित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इस कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियो को रोस्टर वाइज 24 घंटे सीएचसी व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों में डियूटी बजाना है। उन्होने यह भी बताया कि स्वास्थ्यकर्मियो को सरकार द्वारा हाउस रेंट दिया जाता है। इसलिए छह किमी. के रेडियस मे किराए के मकान में रहकर स्वास्थ्यकर्मियो को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। बावजूद इसके, सीएचसी में देर से आना और जल्दी भागना स्वास्थ्यकर्मियो की फितरत बन गई है। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल एक सेवा का मंदिर है। यहां राजनीति की कोई गुंजाइश नही है। यहां रोस्टर वाइज चिकित्सको की डियूटी निर्देशित है। उन्होने यह भी कहा कि डियूटी जरूरी है। अनियमित डियूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियो पर कार्रवाई होगी। उनकी अबसेंटी काटी जाएगी।

chat bot
आपका साथी