प्रियांशू 478 अंकों के साथ जिले का बना दूसरा टॉपर

विष्णुगढ़ विष्णुगढ़ करंज मोड़ का प्रियांशू कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 478 अंक प्राप्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:18 PM (IST)
प्रियांशू 478 अंकों के साथ जिले का बना दूसरा टॉपर
प्रियांशू 478 अंकों के साथ जिले का बना दूसरा टॉपर

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ करंज मोड़ का प्रियांशू कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 478 अंक प्राप्त कर जिले के टापर्स की सूची में अपना नाम दूसरे पायदान में शुमार करने में सफल रहा है। हार्डवेयर कारोबारी अशोक कुमार एवं गृहिणी बेबी देवी की चैथी संतान प्रियांशू विष्णुगढ़ माडल स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में सम्मलित हुआ था। बताया कि आगे वह आइएससी के बाद आइआइटी से साफ्टवेयर इंजीनियरिग पढ़ाई करने का चाहता है। इसका बड़ा भाई गुजरात में इनकम टैक्स अफसर है। इसकी बडी दो बहनें क्रमश: बीएससी के फाइनल व सेंकेंड इयर की छात्रा है। मैट्रिक की परीक्षा में उसे गणित में 100 में 100 अंक हासिल करने में सफल रहा है। इसके अलावा विज्ञान में 98, समाजिक विज्ञान में 94, अंग्रेजी में 94, हिदी में 92 एवं संस्कृत में 75 अंक हासिल हुआ है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए मम्मी पापा बड़े भाई बहनों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एंव शिक्षकों का मार्गदर्शन बताया है।

chat bot
आपका साथी