अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित तो क्वारंटाइन से निकल थाना प्रभारी ने पकड़ा

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिस चोर के कारण सदर थाना कोर्रा थाना और दीपूगढ़ा का सारले म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:15 PM (IST)
अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित तो क्वारंटाइन से निकल थाना प्रभारी ने पकड़ा
अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित तो क्वारंटाइन से निकल थाना प्रभारी ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिस चोर के कारण सदर थाना, कोर्रा थाना और दीपूगढ़ा का सारले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके कारण दो- दो थाने को सील करना पड़ा। उसी फरार चोर को पकड़ने के लिए क्वारंटाइन में रह रहे थाना प्रभारी अरविद कुमार को एक बार फिर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब नौ बजे मंगलवार को अस्पताल से फरार हो जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसडीपीओ सदर कमल किशोर की सूचना पर होम क्वारंटाइन थाना प्रभारी कोर्रा अरविद कुमार सिंह को आना पड़ा। अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी अरविद कुमार ने गांधी मैदान में फरार आरोपित को खदेड़ कर पकड़ा। सूचना पर आनन फानन में आए थाना प्रभारी को इस दौरान कोरोना संक्रमित से जोर आजमाइश भी करनी पड़ी। संक्रमित के साथ जान की बाजी लगाकर गिरफ्तार करने वाले थाना प्रभारी के उपर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि दीपूगढ़ा सारले में चार दिन पूर्व चोर को गल्ले से रुपये चोरी करते पकड़े जाने के बाद पुलिस के हवाले कोर्रा थाना में किया गया था। इसके बाद उसे सदर थाने के हाजत में रखा गया था। चार दिन बाद जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद सदर व कोर्रा थाना को सील कर सभी पदाधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी