कंजिया के जंगल से तीस बोटा लकड़ी जब्त

दारु दारु वन प्रक्षेत्र के दिग्वार पंचायत के कंजिया के समीप झरना जंगल से 30 बोटा साल का लकड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:10 PM (IST)
कंजिया के जंगल से तीस बोटा लकड़ी जब्त
कंजिया के जंगल से तीस बोटा लकड़ी जब्त

दारु : दारु वन प्रक्षेत्र के दिग्वार पंचायत के कंजिया के समीप झरना जंगल से 30 बोटा साल का लकड़ी वन विभाग की टीम ने बुधवार को जब्त किया। जब्त लकडी की कीमत करीब 60 हजार रुपया बताई जा रही है। इस संबंध में वनपाल रामनन्दन राम ने बताया कि इस लकड़ी को खुरंडी के धनीराम मांझी ने काट कर कंजिया के बासुदेव मुर्मू के पास बेच दिया था। लकड़ी काटे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर लकड़ी को जब्त किया गया। लकड़ी को हजारीबाग फोरेस्ट ऑफिस पहुंचाया गया ।इस बारे में वनपाल ने बताया कि अवैध लकड़ी की खरीद बिक्री में शामिल धनीराम मांझी और बासुदेव मुर्मू पर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी