शिशु मंदिर मालवीय मार्ग का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संस हजारीबाग झारखंड अधिविध परिषद् द्वारा घोषित 10 वीं के परीक्षा फल परिणाम में स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:01 PM (IST)
शिशु मंदिर मालवीय मार्ग का उत्कृष्ट प्रदर्शन
शिशु मंदिर मालवीय मार्ग का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संस, हजारीबाग : झारखंड अधिविध परिषद् द्वारा घोषित 10 वीं के परीक्षा फल परिणाम में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में विद्यालय के 20 भैया-बहन सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 17 ने प्रथम स्थान एवं 03 भैया-बहन द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। चन्द्रमणी कुमार ने 445 अंक एवं 89 प्रतिशत लाकर विद्यालय के टापर बने। द्वितीय स्थान पर बहन आकांक्षा राज रही जिन्होंने 371 अंक प्राप्त किया एवं उनका प्रतिशत 74.20 प्रतिशत रहा। तृतीय स्थान पर दो बहनों ने सफलता प्राप्त की बहन प्रियंका कुमारी एवं मिताली गुप्ता जिन्हें 353 अंक प्राप्त हुआ। एवं उनका प्रतिशत 70.60 प्रतिशत रहा। भैया संदीप कुमार 345 अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवं उनका प्रतिशत 69.00 प्रतिशत रहा। पंचम स्थान पर भैया ऋतिक राज गुप्ता सफल घोषित किये गये। उनका कुल अंक 343 एवं 68.60 प्रतिशत रहा। भैया-बहन की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ किरण राणा, सचिव डॉ सुबोध सिंह शिव गीत, प्रधानाचार्य ललित कुमार साहु ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग के मीडिया प्रमुख अमरेन्द्र कुमार आंनद ने बुधवार को दी।

chat bot
आपका साथी