शत-प्रतिशत रहा संत रोर्बटस बालिका विद्यालय का रिजल्ट

जासं हजारीबाग मैट्रिक परीक्षा 2020 का संत रोर्बटस बालिका विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:41 PM (IST)
शत-प्रतिशत रहा संत रोर्बटस बालिका विद्यालय का रिजल्ट
शत-प्रतिशत रहा संत रोर्बटस बालिका विद्यालय का रिजल्ट

जासं, हजारीबाग : मैट्रिक परीक्षा 2020 का संत रोर्बटस बालिका विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर आरती कुमारी विद्यालय टॉपर बनीं। नहीं ज्योत्सना कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जानकारी के अनुसार विद्यालय की कुल 257 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। इनमें से 250 ने प्रथम श्रेणी से तथा बाकी की सात ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उर्तीण हुई। तीन छात्राओं ने गणित में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किया। पांच छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। वहीं 81 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। विद्यालय की इस सफलता पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर शीला मरांडी ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय छात्राओं के साथ साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया।

chat bot
आपका साथी