2019 में 18 थे स्टेट टॉप टेन की सूची में, 2020 में सिर्फ एक

मुख्य बातें - जिले के टॉप टेन की सूची में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की आठ छात्राओं ने ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:30 PM (IST)
2019 में 18 थे स्टेट टॉप टेन की सूची में, 2020 में सिर्फ एक
2019 में 18 थे स्टेट टॉप टेन की सूची में, 2020 में सिर्फ एक

मुख्य बातें

- जिले के टॉप टेन की सूची में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की आठ छात्राओं ने बनाया स्थान

- 96.6 फीसद अंक लाकर सुप्रिया बनी सातवीं स्टेट सह जिला टॉपर, पिछले साल इसी विद्यालय की प्रिया राज 99.2 फीसद अंक लाकर बनी थीं स्टेट टॉपर

- साल 2004 से साल 2014 तक इस विद्यालय की बेटियां हीं बनती रहीं हैं राज्य टॉपर अरविद राणा, हजारीबाग : 1984 में स्थापित और 1988 में पहली बेंच में हीं संयुक्त बिहार में राज्य टॉपर देने वाली इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय ने 2019 में भी टॉपरों की सूची में अपना परचम लहराया था। यह पहला मौका था जब स्थापना के समय से 2019 में एक दो नहीं बल्कि स्टेट टॉपर की टॉप टेन की सूची में 18 बेटियों ने जगह बनाई थी। 2019 की राज्य टॉपर प्रिया राज ने सीबीएसई का मिथक तोड़ते हुए जैक बोर्ड में 99.4 प्रतिशत अंक इतिहास रचा था। लेकिन इस साल यह रिकार्ड कायम नहीं रह सका। प्रतिष्ठा के विपरीत विद्यालय की अकेली छात्रा सुप्रिया रहीं जिसे राज्य के टॉप टेन में सातवें नंबर पर जगह मिली। इसके अलावा सात अन्य बेटियां है, जो जिला के टॉप टेन में जगह बना पाई हैं। हालांकि, सीमित संसाधनों में बेहतर करने की परंपरा विद्यालय की पहले साल से हीं रही है। लगातार 1988 से 92, 2004 से साल 2014 तक इस विद्यालय की बेटियां हीं राज्य टॉपर बनती रही हैं। इस हिसाब से यह अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सुप्रिया कुमारी जिला की टॉपर बनी है। उसे 96. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा प्रिया भारती को 95.5, अंशिका राज को 95.3 , खुशी कुमारी और अपराजिता को भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा शिवानी राज को 94 प्रतिशत, प्रिया कुमारी को 93.6 और स्नेहा राज बड़कागांव की रहने वाली हैं इन्हें 93 अंक प्राप्त हुए हैं। इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से कुल 61 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 39 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए हैं । वही 85 से 90 प्रतिशत अंक लाने वालों में 15 छात्राएं शामिल है। 80 से 85 अंक लाने वालों में 15 छात्राएं शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी