अभिभावकों का आरोप संत जेवियर्स प्रबंधन ने नही सुना पक्ष

संवाद सहयोगी हजारीबाग गंभीर अनुशासहीनता के आरोपित छह छात्रों को संत जेवियर्स स्कूल प्रब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:14 PM (IST)
अभिभावकों का आरोप संत जेवियर्स प्रबंधन ने नही सुना पक्ष
अभिभावकों का आरोप संत जेवियर्स प्रबंधन ने नही सुना पक्ष

संवाद सहयोगी हजारीबाग : गंभीर अनुशासहीनता के आरोपित छह छात्रों को संत जेवियर्स स्कूल प्रबंधन के द्वारा टीसी दिए जाने के निर्णय के बाद बुधवार को इन बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उपायुक्त को आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि विद्यालय प्रबंधन जिला प्रशासन के आदेश को नही मान रहा है। जिसमें किसी भी विद्यार्थी को स्कूल परित्याग पत्र नही देने का निर्देश दिया गया था। गलत नियत से बच्चों को टारगेट कर उन्हें टीसी दिया जा रहा है। विद्यालय बच्चों पर गंभीर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है, जो कि सत्य नही है। सभी आरोप मनगढंत हैं। विद्यालय के द्वारा कभी ने बताया कि बच्चों ने क्या गंभीर अनुशासनहीनता की है। साथ ही बिना अभिभावकों का पक्ष सुने एकतरफा निर्णय लिया गया। प्रशासन के समक्ष भी इन बातों को नही रखा गया। अब बिना अभिभावकों का पक्ष सुने विद्यालय प्रबंधन बच्चों के भविष्य अंधकार में डाल रहा है। अभिभावकों ने उपायुक्त से इस मसले पर गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी