जिले में कोरोना के फिर मिले पांच नए मरीज

हजारीबाग जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। लगातार मामले सामने आ रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 07:51 PM (IST)
जिले में कोरोना के फिर मिले पांच नए मरीज
जिले में कोरोना के फिर मिले पांच नए मरीज

हजारीबाग: जिले में कोरोना की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार की शाम भी कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही आंकड़ा 80 पर पहुंच गया है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 39 गई है। कोरोना योद्धाओं की सेवाओं की बदौलत जिला में अब तक 41 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं वर्तमान में 14 संक्रमित मरीजों का इलाज एचएमसीएच में, 20 मरीजों का इलाज आरोग्यम कोविड 19 अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि एक मरीज का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है।

नए संक्रमित मरीजों में सदर प्रखंड के सिलवार निवासी 29 वर्षीय युवक है। वह अभी एचएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में है। जबकि बड़कागांव प्रखंड के बलिया निवासी 21, 23, 26 वर्षीय तीन युवक एवं 40 वर्षीय अधेड़ सहित चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इन सभी को वर्तमान में एनटीपीसी के आईटीआई कॉलेज में क्वारंटाइन हैं। सभी प्रवासी मजदूर हैं। संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सभी संक्रमित मरीजों को आरोग्यम कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई । साथ ही जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट हिस्ट्री व ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी