बरही में बनाए गए 10 क्वारंटाइन सेंटर

बरही (हजारीबाग) कोरोना महामारी से निपटने के लिए बरही में 10 क्वारंटाइन सेंटर एवं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:15 AM (IST)
बरही में बनाए गए 10 क्वारंटाइन सेंटर
बरही में बनाए गए 10 क्वारंटाइन सेंटर

बरही (हजारीबाग) : कोरोना महामारी से निपटने के लिए बरही में 10 क्वारंटाइन सेंटर एवं एक आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। अन्य शहर व महानगरों से वापस आने वालों को 14 दिनों तक चिकित्सीय जांच में रखा जा रहा है। इसके अलावे बरही अनुमंडलीय अस्पताल प्रांगण में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर भवन में एक आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है। बरही में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गौरियाकरमा, मध्य विद्यालय खोड़ाहार, पंचायत भवन बसरिया, मध्य विद्यालय बरसोत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बधियाजवाड़ और उच्च विद्यालय विजैया समेत 10 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें फिलहाल तीन सेंटर में बाहर से आये प्रवासी लोगों को ठहराया गया है। जहां सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ख्याल तो रखा ही जा रहा है उनके बीच स्वच्छ बिस्तर, बिजली -पानी, भोजन, स्नान एवं चिकित्सा सुविधा की सारी व्यवस्था अनुमंडलीय अस्पताल व प्रशासन द्वारा की गई है। गौरियाकर्मा केंद्र रविवार को ही क्षमता के अनुसार भर गया। वहां 32 लोगों को ठहराया गया है। सोमवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बाहर से आने वाले 127 लोगों का जांच किया गया। जिसमें सोमवार को 71 लोगों को पदमा साईं सेंटर केंद्र एवं 5 लोगों को बरही स्थित आरएनवाईएम कॉलेज में बनाया गया केंद्र में रखा गया।

chat bot
आपका साथी