डायबिटीज व उच्च रक्तचाप के मरीज बरतें सावधानी : डॉ. सैफ अली

हजारीबाग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:44 PM (IST)
डायबिटीज व उच्च रक्तचाप के मरीज बरतें सावधानी : डॉ. सैफ अली
डायबिटीज व उच्च रक्तचाप के मरीज बरतें सावधानी : डॉ. सैफ अली

हजारीबाग : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। लेकिन युवाओं की अपेक्षा छोटे बच्चों व बुजुर्गों में कोविड-19 के संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। यह बातें डॉक्टर सैफ अली दैनिक जागरण से बातचीत में कही। बताया कि जिन लोगों का इम्यून सिस्टम अपेक्षाकृत कमजोर होता है। उनमें कोविड-19 के संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। डायबिटीज एवं उक्त रक्तचाप के मरीजों का इम्यून सिस्टम अन्य स्वस्थ लोगों की अपेक्षा कमजोर होता है। इस कारण डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों को संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी की आवश्यकता है। डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार नियमित तौर पर दवाओं का सेवन करने की सलाह दी। ताकि डायबिटीज एवं रक्तचाप को नियंत्रित रखा जा सके। वही इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टर के परामर्श पर दूध हरी सब्जी व विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करने की सलाह भी दी। डॉक्टर सैफ अली ने बताया कि अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित संदिग्ध मरीजों की भीड़ होने के कारण डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए इलाज के लिए अस्पताल जाना उचित नहीं है। अत: अपने भोजन दवा एवं शारीरिक व्यायाम से अपने डायबिटीज व उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने की सलाह दी साथ ही इन मरीजों को नियमित अंतराल पर हैंडवॉस करने या फिर सैनिटाइज करने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी