अचार व पापड़ बनाने के गुर सीख रही हैं महिलाएं

बरही पूर्वी पंचायत भवन में इलाहाबाद बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (ऑल बैंक आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:19 AM (IST)
अचार व पापड़ बनाने के गुर सीख रही हैं महिलाएं
अचार व पापड़ बनाने के गुर सीख रही हैं महिलाएं

बरही : पूर्वी पंचायत भवन में इलाहाबाद बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (ऑल बैंक आरसेटी), हजारीबाग की ओर से बरही की दीदीयां अचार व पापड़ बनाने के गुर सीख रही हैं। महिलाओं के बीच आचार पापड़ का दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो 24 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे दिन मंगलवार को इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक (आरसेटी) निदेशक नंदकिशोर कुमार हेरेंज, स्थानीय मुखिया छोटन ठाकुर, प्रखंड बीपीएम दीपक कुमार पहुंचे । वहीं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण में आये हजारीबाग की टीम के कर्मचारी मीना देवी व प्रशिक्षक संजय कुमार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ना एवं बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर प्रशिक्षण में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग किया। वहीं सखी मंडल के सक्रिय सदस्य व कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रही संगीता शर्मा ने कहा कि गृहणी महिलाओं को अति उत्तम अवसर है कि प्रशिक्षण लेकर घर मे भी स्वरोजगार कर सकती है और बैंक के लोन के माध्यम से अपने रोजगार को बढ़ा सकती है। इसके पहले पश्चिमी पंचायत में भी आचार, पापड़, आदि बनाने का प्रशिक्षण दी गई थी। वहीं सखी मण्डल के प्रबंन्धक दीपक कुमार ने सखी मण्डल की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सखी मंडल के संगीता शर्मा समेत सुमन देवी, रश्मि देवी, शोभा कुमारी, मिली घोष, किरण देवी, कौशल्या देवी, देवंती देवी, सोनम देवी, पायल देवी, प्रमिला देवी, लीलावती देवी, शांति देवी, बबीता देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी समेत 35 महिलाएं शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी