कस्तूरबा विद्यालय मामले की की जांच

इचाक हजारीबाग सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज और जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:47 PM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय मामले की की जांच
कस्तूरबा विद्यालय मामले की की जांच

इचाक : हजारीबाग सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज और जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची। यहां 6 फरवरी को कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं वार्डेन के खिलाफ धरना पर बैठ गईं थी। छात्राओं ने तत्कालीन वार्डेन रेखा कुमारी पर खाना में कटौती समेत कई तरह के आरोप लगाया था, जिसकी जांच 7 फरवरी को प्रमुख सरिता देवी और बीडीओ ऊषा मिज के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंपा गया था। इसी की जांच के लिए मंगलवार को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज और जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय के वर्तमान वार्डेन नूरजहां, निलंबित वार्डन रेखा कुमारी एवं शिक्षिकाओ को एक एक कर पूछ ताछ की। इसके बाद विद्यालय की बाल संसद समेत कई छात्राओं से भी एक एक कर पूछ ताछ की। वार्डेन नूर जहां से संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नही हो सका।

chat bot
आपका साथी