शौचालयों का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करें : सचिव

हजारीबाग पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव परमेश्वरण अय्यर ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:46 PM (IST)
शौचालयों का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करें : सचिव
शौचालयों का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करें : सचिव

हजारीबाग : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव परमेश्वरण अय्यर ने मंगलवार को हजारीबाग के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुखातिब होकर स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत बन रहे शौचालय के संबंध में जानकारी हासिल की। सूचना भवन सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए श्री अय्यर ने कहा कि अगले 40 दिन अर्थात 31 मार्च, 2020 तक सभी परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि सभी शौचालय पूर्ण करने के लिए माईक्रो प्लान तैयार का अभी से गड्ढा खोदो अभियान शुरू कर दें। अगले एक दो दिन के अंदर में सभी प्रखण्डों को राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। काम में गुणवत्ता का ख्याल रखें। शौचालय उपयोगी हो इसके लिए स्थान के चयन में सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा सकते हैं। सामुदायिक शौचालय हेतु पूर्व के प्राक्कलन में संशोधन करते हुए एक लाख रूपये की बढ़ोतरी कर तीन लाख रूपये के प्राक्क्लन की स्वीकृति दी गई है। श्री अय्यर ने इसके पूर्व सदर प्रखण्ड के करबेकला पंचायत के रोला गांव का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों से अवगत हुए। जिला में बन रहे शौचालयों पर संतोष जताते हुए उपायुक्त को कहा कि कोई भी परिवार छूटे नहीं। अगले 31 मार्च तक लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करायें। गड्ढा खोदो अभियान, 8 मार्च को निर्धारित राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रानी मिस्त्रियों को जोड़े। उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगले चरण में प्रास्तावित जल जीवन मिशन के तहत जल की निकासी, निस्तारण का कार्य केन्द्र प्रायोजित फंड से प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी। वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से श्री अय्यर ने सभी बीडीओ से शौचालय निर्माण से संबंधित अनुभव को बारे में पूछा एवं पूरे उत्साह से अगले चालीस दिनों के अंदर में अभियान को सफल बनाने के लिए प्रात्साहित किया। मौके पर उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने श्री अय्यर को 31 मार्च तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी शौचालय पूर्ण करा लिये जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मेघा भारद्वाज, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता मारकण्डेय कुमार राकेश, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सदर बीडीओ, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी