होटल संचालक, दुकानदार रखें डस्बीन : नगर आयुक्त

हजारीबाग शहर के होटल संचालक दुकानदार व सब्जी विक्रेता सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:39 PM (IST)
होटल संचालक, दुकानदार रखें डस्बीन : नगर आयुक्त
होटल संचालक, दुकानदार रखें डस्बीन : नगर आयुक्त

हजारीबाग : शहर के होटल संचालक, दुकानदार व सब्जी विक्रेता सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक अनिवार्य तौर पर डस्टबीन का उपयोग करें। साथ ही अपने प्रतिष्ठान के आसपास भी स्वच्छता बनाए रखें। यह निर्देश उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त विजया जाधव ने नगर निगम पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में दिया। साथ ही कहा कि हर हाल में शहर की स्वच्छता बनाए रखना है। वहीं डस्टबीन का उपयोग नहीं करनेवालों व गंदगी फैलानेवाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे दंड वसूल करें। वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हेड जमादार दीपक गोस्वामी को निर्देश दिया एवं कहा कि हर हाल में रात्रि में शहर के कमर्शियल जोन की सफाई होनी चाहिए। वहीं नगर प्रबंधकों को रात्रि सफाई कार्य का निरीक्षण करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

बैठक में उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त ने अम्रृत योजना के तहत शहर में बनाए जा रहे पांच पार्को का निमार्ण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश इंफ्रास्ट्रचर स्पेशलिस्ट अमर बाउरी व कनीय अभियंताओं को दिया। साथ ही कहा कि पाकरें का निर्माण हो जाने से न केवल शहर के लोगों को विभिन्न पार्कों में घुमने का आनंद मिलेगा, बल्कि निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। बैठक में नगर प्रबंधक, नगर मिशन मैनेजर, टाउन प्लानर, हेड जमादार सहित नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी