हजारीबाग रेलखंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड : जीएम

हजारीबाग पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे। वे अप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 08:52 PM (IST)
हजारीबाग रेलखंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड : जीएम
हजारीबाग रेलखंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड : जीएम

हजारीबाग : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे। वे

अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जीएम श्री त्रिवेदी ने हजारीबाग में निरीक्षण के दौरान ने स्टेशन परिसर के समीप बने चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद वे

हजारीबाग स्टेशन पर रेलवे से जुड़ी तमाम गतिविधियों का निरीक्षण किया । अधिकारी व कर्मियों के लिए बने आवास का निरीक्षण करने के दौरान उनकी गुणवत्ता की जांच भी की। रेल जीएम के आगमन को लेकर पूरा रेलवे विभाग और प्रशासनिक महकमा हजारीबाग में मौजूद था।

वहीं दूसरी ओर रेल जीएम की आने की खबर के बाद स्थानीय लोग स्टेशन पर पहुंचे। रेल सेवा विस्तार समिति ने तख्ती और पोस्टर के माध्यम से हजारीबाग को लंबी दूरी की ट्रेन देने की मांग की । चरही स्टेशन का किया निरीक्षण

शुक्रवार को हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से अन्य अधिकारियों के टीम के साथ चरही स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन,यात्री पड़ाव,यात्री सुविधा तथा रेलवे द्वारा भेजे जाने वाले कोयले की साइडिग का निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों की टीम से मांडू विधायक ने जनता की ओर से मांगी गई कई मांगों को आवेदन के माध्यम से दिये।लोगों ने आवेदन के माध्यम से नियमित चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन की मांग, कोयले की धूल से आस-पास के वातावरण प्रभावित होने की बात,नियमित सफाई समेत कई बात रखे गए। कुछ देर के पश्चात स्पेशल ट्रेन हजारीबाग के लिए रवाना हुई। मौके पर डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा, पीसीओएम सलिल कुमार झा साथ में थे। चरही रेलवे विभाग की ओर से प्रबन्धक जितेंद्र कापड़ी,स्टेशन मास्टर पूजा कुमारी,जितेंद्र कुमार,विकास धवन आदि उपस्थित थे।

---------------------

आठ माह में बनकर तैयार हो जाएंगा रांची रेल रुट, बरकाकाना -कोडरमा रेलखंड पर बढ़ेगी स्पीड : जीएम

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीएम हजारीबाग से कोडरमा रेल लाइन पर ट्रेन की स्पीड में बढ़ोतरी की बात कहीं है। कहा कि

हजारीबाग से बरकाकाना का भी स्पीड जल्द ही बढ़ाया जाएगा । वही लंबी दूरी की ट्रेन चलाने के सवाल पर डीएम ने साफ कहा कि कोडरमा बरकाकाना रांची रेल लाइन पर निर्माण कार्य जारी है । यह कार्य

6 से 8 महीनों के बीच में पूरी हो जाएगी । जब रांची से कोडरमा का रेल लाइन पूरा हो जाएगा तो निश्चित रूप से यह नई ट्रेनें भी आएंगे । कहा है कि अब इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेन 24 डब्बो की होगी ताकि यहां से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।

chat bot
आपका साथी