प्रतिमा कुमारी व विकास कुमार बने बेस्ट एथलीट

हजारीबाग स्थानीय संत कोलंबा कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:15 AM (IST)
प्रतिमा कुमारी व विकास कुमार बने बेस्ट एथलीट
प्रतिमा कुमारी व विकास कुमार बने बेस्ट एथलीट

हजारीबाग: स्थानीय संत कोलंबा कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विभावि प्रतिकुलपति डॉ. कुनूल कंडीर थी। अपने संबोधन में उन्होंने कॉलेज में खेलकूद को लेकर बेहतर कार्य को लेकर सराहना की। कहा कि इससे नई खेल प्रतिभाएं सामने आती हैं। इससे पहले अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. सुशील टोप्पो ने पुष्प्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में वेस्ट एथलिट के रूप में प्रतिमा कुमारी तथा पुरूष वर्ग में विकास कुमार को पुरस्कृत किया गया। राजनीतिक शास्त्र विभाग को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला । कार्यक्रम में विनोद सिंह, रमेश सिंह, तापस चक्रवर्ती, मो. जमील, मो. कमरूददीन, अख्तर हुसैन, मो. रियाज सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल सचिव अमित सोरेन डॉ. बालेश्वर यादव, डॉ. प्रदीप प्रसाद, प्रो. सुरेंद्र कुशवाहा, खेल निरीक्षण अशोक कुमार सिन्हा, डा. मुकेश कुमार के साथ साथ कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर व विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभायी।

chat bot
आपका साथी