बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू

केरेडारी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ सैकड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:15 AM (IST)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू

केरेडारी : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ सैकड़ों लोगो के हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत की गई। बुधवार को बीडीओ देवलाल उरांव ने प्रखंड परिसर में प्रखंड, अंचल व आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मियों के हस्ताक्षर करने के साथ साथ सैकड़ो बाइक में अभियान से सम्बंधित स्टिकर बीडीओ स्वयं लगाकर जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री उरांव ने कहा की सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शपथ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा,वर्तमान समय में लोग बेटे के जन्म पर खुशियां मनाते हैं, उन्हें बेटा व बेटी में कोई अंतर नहीं है। जबकि कन्या भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगो को बचने चाहिए। आज के दौर में बेटे और बेटियां हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है व देश का नाम रौशन करने में भी पीछे नहीं है। मौके पर बीडीओ, सुपरवाइजर संगीता कुमारी, अर्पणा, मंजू, रविन्द्र कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी