बीसीए की छात्राओं का हुआ कैंपस सलेक्शन

हजारीबाग गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध केबी महिला महाविद्यालय की बीसीए विभाग के नौ छा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:30 PM (IST)
बीसीए की छात्राओं का हुआ कैंपस सलेक्शन
बीसीए की छात्राओं का हुआ कैंपस सलेक्शन

हजारीबाग : गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध केबी महिला महाविद्यालय की बीसीए विभाग के नौ छात्राओं का कैंपस सलेक्शन विप्रो और बजाज जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है । यह जानकारी प्रचार्य डा. रेखा रानी ने दी। बताया कि पटना में आयोजित इस सलेक्शन में विप्रो के लिए नौ, बजाज के लिए दो,

तथा टीसीएस परीक्षा में दो सहित कुल 13 लोगों का चयन हुआ है। विद्यालय परिवार का नाम रौशन कर रही बेटियों के उत्थान को देखते हुए पूरा विद्यालय गर्वित है। डा. रेखा रानी ने कहा कि बीसीए विभाग की ये छात्राएं अभी समेस्टर छह की छात्रा है। इसके अलावा कई छात्राओं को आइटी कंपनियों से भी बुलाया आया है। शिक्षकों को भी प्रचार्य ने साधूवाद दिया। कहा कि इनके परिश्रम का फल देखने को मिल रहा है। पूरे बीसीए विभाग अपने बेटियों के उपलब्धी से खुश है। संयोजक बीसीए जर्नादन झा की भी तारीफ प्रचार्य ने की।

महिला महाविद्यालय में भी होगा कैंपस सलेक्शन

बीसीए के प्रभारी ने बताया कि आईटी कंपनी को पत्र भेजकर महिला कालेज परिसर में कैंपस सलेक्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं है। बताया कि प्रबंधन से इसकी अनुमति मिल गई है । प्रयास शुरु किए जा रहे है

chat bot
आपका साथी