बच्चों के बचपन के साथ न हो खिलवाड़

हजारीबाग स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय मिशन में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:28 PM (IST)
बच्चों के बचपन के साथ न हो खिलवाड़
बच्चों के बचपन के साथ न हो खिलवाड़

हजारीबाग : स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय मिशन में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संस्था सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड लाइन हजारीबाग के द्वारा विभिन्न स्टॉक होल्डरों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को बोधी बागी फुटबॉल मैदान इचाक में चार टीम के किशोरियों के साथ फुटबॉल प्रतियोगिता किया गया। किशोरी टीम आसिया, कर्मा, लोहरी एवं चंदा ग्राम के खिलाड़ी थे। फाइनल टीम चंदा और आसिया के बीच खेला गया। संचालन चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक संजय कुमार ने किया। केंद्र समन्वयक ने बाल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि अभियान बच्चों को दु‌र्व्यवहार उनके अधिकारों के उल्लंघन और असुरक्षित और वातावरण जैसी विभिन्न स्थितियों में ध्यान केंद्रित करता है। बच्चों के बचपन के साथ खिलवाड बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बच्चों के साथ जो दु‌र्व्यवहार या संकट होता है वह अभियान का मूल है जहां बच्चे यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनका बचपन उनके आसपास के समाज के लिए मायने रखता है? जो उनकी रक्षा करना चाहते हैं। अंत में चाइल्ड लाइन सेवा की विस्तृत जानकारी दी गई की 1098 डायल कर कोई भी बच्चा या संबंधित वयस्क किसी भी दिन किसी समय चाइल्ड लाइन से मदद ले सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा, पिकी, तरुण, मिहिर,भगलु किस्कु, रीना देवी लेविन का अमूल्य योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी