अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

हजारीबाग उत्पाद विभाग ने कटकमदाग के कुसूंभा में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ छापेमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:01 PM (IST)
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, पांच गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

हजारीबाग : उत्पाद विभाग ने कटकमदाग के कुसूंभा में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर 190 लीटर महुआ, 25 लीटर विदेशी शराब और पांच पेटी बीयर बरामद की है। अलग अलग स्थानों से छापेमारी दल ने पांच लोगों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार सभी को जेपी कारा भेज दिया गया। छापेमारी उपायुक्त के निदेश पर की गई। उत्पाद विभाग ने कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा, सदर लोसिघा थानांतर्गत मंडई कला एवं विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडर के विभिन्न इलाकों में गहन छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन अवैध शराब के अड़डे ध्वस्त किए गए। वहीं एक राशन दूकान से विदेशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। छापेमारी के बाद शराब तस्करों में हड़कप मच गया। उत्पाद विभाग की कटकमदाग में छापेमारी एक साल बाद हुई। वहीं विष्णुगढ़ में तीन माह के बाद यह अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त एके मिश्रा ने बताया कि विभाग अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों में कारु साव पिता बालक साव विष्णुगढ़, बंगाली राणा पिता कमल राणा मंडई अन्य है। छापेमारी दल में रजनीश कुमार, अनुप कुमार सिंह, विनोद कुमार, शशि यादव, महेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी