पीएम आवास के आधा दर्जन आवास लाभुकों को नहीं मिल रही है राशि

विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत के आधा दर्जन इंदिरा आवास लाभुकों का भुगतान नहीं मिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:01 PM (IST)
पीएम आवास के आधा दर्जन आवास लाभुकों को नहीं मिल रही है राशि
पीएम आवास के आधा दर्जन आवास लाभुकों को नहीं मिल रही है राशि

विष्णुगढ़ : प्रखंड के खरना पंचायत के आधा दर्जन इंदिरा आवास लाभुकों का भुगतान नहीं मिला है। आवास का निर्माण कराए आज छह से सात वर्ष हो गए है।आवास की स्वीकृति 2013 -2014 में मिली थी। निर्माण और इससे संबंधित सारे कागज पूरा करने के बावजूद भुगतान के बारे में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। पूरे मामले में

भेंडरी की मोहनी देवी पति पुसो हंसदा, छोटेलाल सोरेन, ललिता देवी, मोहनी देवी, कौशल्या देवी आदि को भी आवास निर्माण के एवज में भुगतान नहीं होने की बात कहीं है। बताया कि वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट परेशान है। खरना पंचायत के

के पंसस चुनूलाल सोरेन कहते हैं इस महिला का आवास निर्माण की जरूरी के कागजात खुद प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया था। बावजूद महिला को आवास निर्माण का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आमजनों को राहत देने की बात कही जाती है। पर महिला लाभुक को भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसे में आयोजित जनता दरबार का क्या मायने रह जाता है।

chat bot
आपका साथी