एहोलंग-धरमपुर सड़क की हालत जर्जर

टाटीझरिया धरमपुर और डूमर पंचायत मुख्यालय को जोड़नेवाली काली सड़क काफी जर्जर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:57 PM (IST)
एहोलंग-धरमपुर सड़क की हालत जर्जर
एहोलंग-धरमपुर सड़क की हालत जर्जर

टाटीझरिया : धरमपुर और डूमर पंचायत मुख्यालय को जोड़नेवाली काली सड़क काफी जर्जर है। जबकि सरकार गांव और पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के नाम पर सड़कों को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। होलंग से आठ किलोमीटर तक यह सड़क तत्कालीन सांसद यशवंत सिन्हा के अनुशंसा पर 2005 में पीएमजीएसवाई से बनी थी। उस सड़क पर प्रतिदिन दर्•ानों गाड़ियों का परिचालन होता है। अब वह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। हल्की बारिश भी होती है तो सड़क के गड्ढों में पानी जमा जाता है,जिससे यात्रियों को और भी परेशान होना पड़ता है। आठ किलोमीटर की यात्रा मोटरसाइकिल से करने में लगभग आधे से पौन घण्टे तक लग जाते हैं,सड़क इतनी जर्जर है। जिप सदस्य रवि सिंह, भाजपा नेता योधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव , कैलासपति सिंह ने धरमपुर सड़क के मरम्मति करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी